
तुम मुझे पसंद हो
पर, तुम मुझे पसंद ना करना|
अभी खुशियों से भरी है ज़िंदगी तुम्हारी
गमों में डूब जायेगे वर्ना |
बहुत पसंद हो तुम मुझे
और मैं तुम्हे,बहुत चाहता भी हूँ |
पर क्या करू मैं!!!!!!
मैं तुम्हे,खुश देखना भी चाहता हूँ |
कैसे कहूँ,
किस दौर से गुज़र रही है ज़िंदगी मेरी |
जल...